Spider Man no way home box office collection Day :02 Or ek naya record : Amazing:

स्पाइडर मैन नो वे होम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन दूसरा 02  

  1. ताबड़ तोड़ कर रहा है स्पाइडर मैन रिकॉर्ड देख कर होश उड़ जायेंगे।  

  • शुक्रवार को करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पहले दिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन करते हुए 35 करोड़ की कमाई की थी अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। कोरोना काल में किसी फिल्म को लेकर इतनी दीवानगी से सभी हैरान रह गए हैं। फिल्म की दमदार शुरुआत के बाद अब इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन देखना भी काफी दिलचस्प है।


     
  1. दूसरे दिन भी कॉफी मज़ेदार रहा कलेक्शन। 

रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने दूसरे दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने वह कर दिखाया है जो भारत में इस साल बड़े से बड़ा सितारा भी नहीं कर पाया। ‘स्पाइडर-मैन’ को सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ
 शहरों से मिल रही है।



  1. एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड नंबर वन रहा। 

  • ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म को लेकर मारामारी ऐसी है कि रिलीज के एक दिन पहले यानी गुरुवार को फिल्म के सारे टिकट करीब-करीब बिक चुके थे और शनिवार और रविवार के शो भी हाउसफुल चल रहे हैं। किसी फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज हाल के दिनों में भारत में कम ही देखने को मिला है।


  • भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब तक मार्वल की ही फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है, जिसने साल 2019 में 53.10 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन ही कर ली थी। फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ ने इसके साल भर पहले 31.30 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन की थी। इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर अभी तक साल 2019 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘हॉब्स एंड शॉ’ है जिसने भारत में 13.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।